Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/customer/www/navbhaskarnews.com/public_html/wp-content/themes/morenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 254
नवभास्कर न्यूजः बल्लभगढ़ः बल्लबगढ़ में गुरुवार को बीके हॉस्पिटल के फूड सेफ्टी विभाग द्वारा बस अड्डा व मेन बाजार मेेंं घी के थोक विक्रेताओं और हलवाई की दुकान पर खोवा पनीर और घी के सैंपल भरे। सेंपलिंग की कार्यवाही के दौरान बस अड्डा मार्केट स्थित एक दुकान से घी के सैंपल लिए और अंबेडकर चौक स्थित घी के एक थोक विक्रेता की दुकान से घी का सैंपल लिया गया। बल्लभगढ़ मेन बाजार डाकखाने के पास से एक हलवाई की दुकान से खोया और पनीर के सैंपल लिए गए और उनको जांच के लिए चंडीगढ़ लैब भेज दिया गया। विभाग की इस कार्रवाई के दौरान खास बात यह रही कि सैंपल विभाग के एफ एस ओ संदीप चौधरी के द्वारा डाकखाने के सामने एक हलवाई की दुकान को यह कहकर छोड़ दिया गया कि उसकी दुकान पर रखा हुआ पनीर बेहद ही खराब था जो सैंपल भरने के लायक भी नहीं था। इसलिए उसका सैंपल डिपार्टमेंट के एफ. एस. ओ. ने नहीं भरा, इसका कारण जानने के लिए जब कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करनी चाही तो वह बगले झांकने लगे और उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि उस दुकान का पनीर खाने योग्य नहीं था जब उन्होंने उसको खा कर देखा तो वह बहुत ही खट्टा पड़ा हुआ था तो इसलिए उसका सैंपल नहीं लिया गया और उसको बिना सैंपल लिए ही छोड़ दिया गया। जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि जब वह पनीर खाने योग्य नहीं था तो उसका सैंपल क्यों नहीं लिया गया क्योंकि जब उसको आम पब्लिक को बेचा जाएगा और उसको आम पब्लिक खाएगी तो कहीं ना कहीं उनको बीमारी लगेगी और उनको जान माल की हानि हो सकती है लेकिन उसके बाद भी एफ एस ओ संदीप कुमार ने कुछ भी कार्यवाही करने से मना कर दिया। कारण क्या रहा यह एक राज बनकर रह गया। योगेश अग्रवाल.9810366590