
-विप्र फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 75वां जन्मदिन
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः विप्र फाउंडेशन ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा का 76वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। इसे लेकर विप्र समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज के निर्देश , विप्र फ़ाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ठ एवम विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष संजय वशिष्ठ के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोग दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। जहां विप्र फाउंडेशन के द्वारा एक भव्य आशीर्वाद कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का आयोजन विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने किया।
जन्म दिन समारोह की शुरुआत पुजारियों (ब्राह्मणों) द्वारा मंत्रोच्चारण, शंखनाद और उदघोष के बीच भूपेंद्र हुड्डा को श्री बांके बिहारी का विशेष आशीर्वाद देकर किया।
विप्र फाउंडेशन की ओर से मिले प्यार और सम्मान व आशीर्वाद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ब्राह्मण समाज का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने समारोह में आए सभी का आभार व्यक्त करते हुए देश और प्रदेश की तरक्की की कामना भी की। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विप्र फाउंडेशन का आभार जताते हुए कोरोना काल में विप्र फाउंडेशन की ओर से की गई सेवाओं को याद किया।
दिल्ली जाने से पूर्व विप्र फ़ाउंडेशन फ़रीदाबाद के जिलाध्यक्ष संजय वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला फ़रीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद में एकत्रित हुए। जहां से विप्र फाउंडेशन के लगभग 300 लोगों ने 46 गाड़ियों के क़ाफ़िले के साथ दिल्ली में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास पर आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम में भाग लिया
विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा अभूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर से मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान फ़रीदाबाद से पं किशन चंद,पं पूरन लाल शर्मा,हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता बालकिशन वशिष्ठ, युवा नेता गिरीश भारद्वाज ,विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निर्वाण शर्मा,फ़रीदाबाद युवा जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा ,राम नारायण भारद्वाज ,उद्यमी एवम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेज प्रकाश भारद्वाज ,विप्र फ़ाउंडेशन फ़रीदाबाद उपाध्यक्ष आर एन झा,कौशल पंडित, महामंत्री उमेश कौशिक एवं अन्य सैकड़ों विप्र बंधु सम्मिलित हुए।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)