
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः जिले में कोरोना का कहर लगातार बढता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस के 11 मामले पॉजिटिव पाए गए। ये संख्या अब तक पाए गए पॉजिटिव केस में सबसे ज्यादा है। अब जिले में 117 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं।
आदर्श नगर बल्लभगढ़ से 6 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। 9 मई को भर्ती हुए एक व्यक्ति के संपर्क में आने से यह मामले आए हैं। इनका आजादपुर सब्जी मंडी से संबंध हैं।
इसके अलावा बाटा ऑटो पिन झुग्गी और मुजेसर क्षेत्र से 4 मामले पाए गए हैं। ये मामले मुजेसर सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता के संपर्क से हैं, जो 8 मई को पॉजिटिव पाया गया था।
एक मरीज सेक्टर 62 के एक व्यक्ति का भतीजा है, जो 10 मई को भर्ती हुआ था।
स्वास्थय विभाग का कहना है कि विभाग की टीमों ने इन सभी को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है।उनके घरों को सेनेटाइज कर दिया गया है और इन सभी के आगे के संपर्क का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है।
जिले में अब पॉजिटिव मामले 117 हो गए हैं, जिनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल)