
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः
प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती,बस सही प्लेटफार्म मिलना चाहिए। कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है ,सेक्टर 55 के रहने वाले डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के छात्र सारांश गोयल ने। मात्र 6 साल की उम्र में ही सारांश गोयल स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता को जीत कर यंगेस्ट स्टोरी टैलर बन गए हैं।
यह प्रतियोगिता रविवार 2 जुलाई को गुरुग्राम के होटल डबल ट्री हिल्टन में एमपावर किड्स पर्सनैलिटी स्कूल एवं टेड-एड स्टूडेंट टॉक्स ने संयुक्त रूप से आयोजित कराई थी। इस प्रतियोगिता में देश विदेश से करीब 100 से भी ज्यादा प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया।
अपनी जीत पर सारांश ने अपनी कोच प्रियंका बहल का धन्यवाद किया ! सारांश के पिता धीरज गोयल ने बताया कि वह पढाई के साथ साथ खेल कूद व अन्य प्रतियोगिताओं मे भी बराबर हिस्सा लेता है। गत वर्ष दिल्ली ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सारांश ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। सारांश गोयल की जीत पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद स्कूल के स्टाफ ने भी सारांश गोयल व उनके पिता धीरज गोयल को बधाई दी।