
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः
कोरोना काल को देखते हुए ज्यादातर व्यापारियों ने जिला प्रशासन का सहयोग करने का फैसला लिया है। इसी कडी में ओल्ड फरीदाबाद के सभी प्लाईवुड व्यापारियों ने एक बैठक के दौरान फैसला लिया कि हर माह के प्रत्येक रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रशासन का सहयोग करेंगे। इस पर सभी व्यापारियों ने एक जुटता से सहमति जताई। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि यदि कोई व्यापारी इस बात का उंल्लघन करता हुआ पाया गया तो संस्था उस पर जुर्माना लगाएगी। बैठक में व्यापारी नेता मदन लाल आजाद ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से इस बात का निर्णय लिया गया है कि इस समय कोराना काल चल रहा है जिसमें सभी को सावधानी व सुरक्षा की जरूरत है। ऐसा कर हम स्वंय तो सुरक्षित रहेंगे साथ ही औरों को भी सुरक्षित करेंगे । ऐसा करने से प्रशासन को भी काफी मदद मिलेगी। इस बैठक में हेंमत मित्तल,नरेश कुमार, अनिल बंसल, राकेश गोयल, मनीष अग्रवाल, मनीष आनंद सहित दर्जनों व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590