
–दोनों वर्ष 2022-2024 के लिए हुए निर्वाचित
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद: जीतो फरीदाबाद चैप्टर की पांचवीं वार्षिक बैठक में गुरुवार को यूनिटी मैनेजमेंट कंसल्टेंटस प्रा.लिमिटेड के निदेशक प्रवीन रांका को व महिला विंग से कुसुम जैन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। जिनका चुनाव वर्ष 2022-2024 तक के लिए किया गया है। चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार जैन की मौजूदगी में हुई। चुनाव फरीदाबाद के एक निजी होटल में कराया गया।

अध्यक्ष प्रवीन रांका व कुसुम जैन का कार्यकाल एक अक्तूबर से दो साल के शुरू होगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान उद्योगपति शांति लाल जैन, चीफ सेके्रट्री पी.सी.जैन ने पिछले सालों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और इस दौरान समाज हित के लिए कार्यों को बैठक में रखा। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीन रांका, उद्योगपति सज्जन कुमार जैन,उद्योगपति राम लाल बुरड़, सुनील कुमार जैन रिटार्यड आईपीएस,विजय नाहटा, डॉ.शैलेश जैन, पुनीत जैन सहित महिलाओं में नवनिर्वाचित अध्यक्षा कुसुम जैन, शिवाजंलि जैन, रूपाली जैन, राखी जैन, रिची जैन, संगीता जैन, राखी जैन आदि मौजूद थी। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष शांति लाल जैन व चीफ सेके्र ट्री पी.सी.जैन ने दोनो अध्यक्ष प्रवीन रांका व कुसुम जैन को बधाई दी। इस दौरान दोनों अध्यक्षों ने बताया कि जीतो जैन समाज के बच्चों की शिक्षा, खेल, परिवारों के स्वास्थ्य सहित हर प्रकार विकास के लिए तैयार रहता है। वह दोनों भी समाज के साथ सभी वर्ग के लोगो के उत्थान के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)