
-माता त्रिशला द्वारा देख गए 14 महास्वप्नों का कराया गया दर्शन
-संक्राति उत्सव भी इस मौके पर मनाया गया
-सेक्टर-16 स्थित श्री आत्मवल्लभ जैन उपाश्रय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः प्रर्यूषण पर्व के पांचवें दिन गुरुवार को सेक्टर-16 स्थित श्री आत्मवल्लभ जैन उपाश्रय में भगवान महावीर की माता त्रिशला को आए 14 महास्वप्नों का दर्शन एवं जन्म वाचन और संक्राति पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान महावीर को मौके पर मौजूद रहे जैन समाज के लोगों ने झूले में झुलाया और नृत्य कर जन्मवाचन उत्सव मनाया।
उपाश्रय में आयोजित हुए भक्तिमय कार्यक्रम जैन साध्वी चंद्रयशा व पुनीतयशा की मौजूदगी में उनके सांनिध्य में आयोजित हुआ। इस दौरान साध्वी पुनीतयशा ने भक्तों को जैन धर्म व महावीर महावीर की तपस्या व साधना के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी हस्तीमल लाभ चंद मंजू मेहता परिवार था। इस मौके पर श्री आत्मनन्द सभा के अध्यक्ष राजकुमार जैन, महासचिव सुशील कुमार जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन, पंकज सिद्धराज जैन, नवीन जैन, विनीत जैन, पी.सी.जैन, संजय जैन सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस मौके पर जैन साध्वी चद्रयशा व पुनीतयशा अपने प्रवचनों से भक्तों को लाभाविंत किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)