
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(7 मार्च): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर 21डी फरीदाबाद में महाशिवरात्रि का पावन पर्व केक काटकर व ध्वजारोहण करके बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मेंं क्षेत्रीय विधायक सीमा त्रिखा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ब्रम्हाकुमारी बहनों से सीख लेनी चाहिए और अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बतौर विशेष अतिथि कहा कि शिव जयंती पर हम सभी को कोई एक विकार शिवबाबा को समर्पित कर देना चाहिए ताकि कुछ वर्षों में हम निर्विकारी हो सके और सुख शांति का जीवन यापन कर सकें। कार्यक्रम में सेक्टर 21 डीके चौकी इंचार्ज हरिकिशन ने सभी आगंतुकों को बहन बेटियों का सम्मान करने की अपील की । इस अवसर पर राजयोगिनी हरीश दीदी ने टेंशन को दूर करने के लिए अटेंशन की विधि को बताया तथा जीवन जीने की कला सिखाई। सेक्टर 21 सी सेंटर की संचालिका बीके ज्योति ने सभी को मेडिटेशन करा कर आलोकित किया तथा बी के रंजना ने बखूबी से मंच का संचालन किया। सेक्टर 21 डी की संचालिका बीके प्रीति ने आए हुए सभी अतिथियों का गुलदस्ता देकर तथा शॉल उड़ाकर स्वागत किया और शिव भक्तों को व्रत व जागरण की विधि को विस्तार पूर्वक बताया।

इस अवसर पर अभिषेक एंड ग्रुप ने शिव बाबा की लीलाओं पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया जिसमें शंकर का तांडव भी निहित था। अंत में सभी ने ब्रह्मा भोजन का आनंद लिया और सभी ने हरीश दीदी,प्रीती दीदी व ज्योति दीदी से उपहार प्राप्त किए।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)
