
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने पूनम अग्रवाल को फरीदाबाद महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नियुक्त किया हैै। जिला अध्यक्ष पद के लिए पूनम अग्रवाल की नियुक्ति अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ,राष्ट्रीय मंत्री राजकुमार गर्ग, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चांदनी गुप्ता,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीलम विजय ,राष्ट्रीय महामंत्री उपमा अग्रवाल व हरियाणा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सीमा गर्ग के माध्यम से और हरियाणा के फरीदाबाद जिला अध्यक्ष एडवोकेट शशांक जैन के माध्यम से हुई है । खास बात यह है कि पूनम अग्रवाल गृहणी के साथ-साथ खाना बनाने की, सिलाई सिखाने की कला मे भी निपुण है। वह अपने घर के काम में समय निकालकर अपना कुछ समय सामाजिक कार्यों में और महिलाओं को खाना बनाने और सिलाई सिखाने में लगाती है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का यह प्रयास वह पिछले कई सालो से कर रही है। उनकी नियुक्ति उनके सामाजिक कार्य को देखकर की गई है। पूनम अग्रवाल का कहना है कि उनका उद्देश्य समाज में हो रहे महिलाओं के साथ शोषण और अत्याचार को रोकना है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के माध्यम से उन्हें मिली है, उसे वह कर्तव्यनिष्ठ होकर ईमानदारी से पूरा करेगीं ।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)