
नवभास्कर न्यूज. पलवलः पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज की टीम ने नागरिक अस्पताल पलवल में नवप्रसुता सुहागिनों और महिला कर्मचारियों के बीच करवाचौथ का पावन पर्व मनाया।क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने सभी को करवाचौथ की बधाई देते हुए कहा कि खुश रहने की पहली शर्त यह है कि आप खुशियां बांटें। क्योंकि खुशियां बांटने से बढ़ती हैं। हर पल खुश रहने के लिए छोटी-छोटी खुशियां बांटते रहना चाहिए।इसी को ध्यान में रखते हुए नागरिक अस्पताल में नवप्रसुता सुहागिनों और महिला कर्मचारियों के साथ करवाचौथ मनायी गयी। उन्होंनेे कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी संक्रमण काल में सभी पर्वों को मनाएं जरूर लेकिन सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करना न भूलें।क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने भी सभी को त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि वह हर बार करवा चौथ मनाती है। लेकिन इस बार यूं ही मन में ख्याल आया कि क्यों न उन नवप्रसुता सुहागिनों के साथ करवा चौथ मनाया जाए जो इस समय अपने नवजात शिशुओं के साथ अस्पताल में हैं और अस्पताल की कर्मचारियों के साथ जोकि हर वक्त दुसरों की सेवा में लगी रहती हैं। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था बच्चों व परिवार की सलामती की दुआ के साथ यह पर्व मना रही हैं । क्लब के द्धारा कोरोना से बचाव के बारे जागरुक करते हुए उपस्थित सुहागिनों को सेनेटरी नेपकिन और सुहाग का सामान वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता हरिशंकर शर्मा, डा. आशा, डा. राजकुमार, डा. घोष, कंचन, दीपिका, कार्तिकेय, राजीव डागर व चंकी अरोरा आदि उपस्थित थे।


(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)