
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः सेक्टर 11 स्थित संस्कृति सरक्षंण संघठन के कार्यालय में देव ऋषि नारद जयन्ती के उपलक्ष्य में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में जिला फरीदाबाद और एन सी आर के प्रिंट मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के पत्रकार बन्धुओं ने सक्रिय सहभागिता की।कार्यक्रम का आरम्भ जाने माने शिक्षाविद डॉ बाँके बिहारी ने सरस्वती वन्दना से किया। इसके बाद संस्कृति सरंक्षण संघठन के प्रधान विपुल कौशिक ने स्वागत भाषण में सभी पत्रकार बन्धुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पत्रकार ही समाज का ऐसा वर्ग है जो समाज की विसंगतियों को दूर करने में सबसे बड़ी भूमिका अदा करते हैं। समाज को चाहिए की पत्रकार जो लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ हैं उनको नैतिक बल के साथ आर्थिक बल से भी मजबूत करना चाहिए। कार्यक्रम की अद्यक्षता हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अशोक जैन ने की। सीनियर मेडिकल आफिसर मान सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता भारती शर्मा और संस्कृत आचार्य सरोज चौधरी ने मीडिया कर्मियों,पत्रकार बन्धु और छायाकारों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया। मंच का संचालन शेर शायरी और कविताओं की बहार के साथ डॉ बाँके बिहारी ने किया। इस अवसर पर वाइस ऑफ़ फरीदाबाद के निदेशक सौरभ भारद्वाज ,वरिष्ठ समाज सेवी और विचारक पारस भारद्वाज ने वर्तमान में पत्रकारों का क्या योगदान होना चाहिए और पत्रकारिता से समाज में बदलाव कैसे लाना चाहिए और पत्रकारों की वेदना को अपने वक्तव्य का मुख्य विषय बनाया। इस अवसर पर सचिन हुड्डा नव भारत टाइम्स,चन्दर नव भारत टाइम्स,सुभाष शर्मा हिंदुस्तान टाइम्स,हेमलता अमर उजाला,योगेश अग्रवाल नव भास्कर न्यूज,वरिष्ठ पत्रकार धर्म चौधरी, शिव कुमार दैनिक ट्रिब्यून,एस एस राठौर ए टी एन न्यूज ,मानसी अरोड़ा संचार न्यूज ,सुधीर राघव,भोला पांडेय दैनिक भास्कर,अनुराग फरीदाबाद प्राइम न्यूज,अमिताभ गर्ग NCR tez News,चन्दन भारत तेज़ ,राकेश पुंजानी पायनर,ओम प्रकाश पांचाल दैनिक जागरण ,धनञ्जय चौहान डिप्टी ब्यूरो चीफ अमर उजाला आदि अन्य पत्रकार बन्धु जो लेखन वाणी के माध्यम से समाज और राष्ट्र के निर्माण में भूमिका निभा रहें हैं उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघठन सलाहकार संयोजक डॉ बाँके बिहारी ने सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि संस्कृति सरंक्षण संघठन के माध्यम से जन साधारण को योग, यज्ञ, संस्कार, संस्कृति, गौरवपूर्ण इतिहास, गौ सेवा,महा पुरुषों की जयन्ती व धार्मिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जायेंगे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)