
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः पी एफ डिपार्टमेंट में कमिश्नर पद से सेवानिवृत टेकचंद अग्रवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी और परिवार ने दीवार पर लगने वाले 8 पंखे श्री वैश्य अग्रवाल समाज को योगदान स्वरूप दिए।
गौरतलब है कि टेकचंद अग्रवाल बहुत ही नेक दिल एवं गरीबों के काम आने वाले सामाजिक व्यक्ति थे। टेकचंद सेवानिवृत्ति के बाद श्री वैश्य अग्रवाल समाज में महासचिव पद पर अपनी अवैतनिक सेवाएं दे रहे थे। 2 वर्ष पूर्व कोरोना की चपेट में आने से उनका निधन हो गया। निधन के बाद उनके ज्येष्ठ पुत्र लोकेश अग्रवाल संस्था में महासचिव पद का दायित्व निभा रहे हैं। गत दिवस उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी शशि अग्रवाल, उनके पुत्र लोकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल एवं पुत्रवधू प्रेरणा अग्रवाल ने 8 पंखे श्री वैश्य अग्रवाल समाज को दिए। उल्लेखनीय है कि उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर अग्रवाल परिवार ने दो चिकित्सीय बेड संस्था को दिए थे, जिनका उपयोग जरूरतमंद लोगों द्वारा किया जा रहा है। जरूरतमंद व्यक्ति इन चिकित्सीय बेड को अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर श्री वैश्य अग्रवाल समाज के प्रधान भगवान दास गोयल, उपप्रधान कन्हैयालाल गोयल, उपप्रधान जयकिशन गर्ग, कोषाध्यक्ष नरेश मंगला, सचिव राजेश गुप्ता, अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, ललित गोयल, कन्हैया लाल गर्ग एवं सुमित मंगला उपस्थित रहे। समाज के पदाधिकारियों ने पंखों के दान दिए जाने पर अग्रवाल परिवार का आभार व्यक्त किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)