
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः
पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ की ओर से मंगलवार को मकर संक्राति पर्व पर बस अडडा मार्केट व सिविल अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए।
पंजाबी सेवा समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि समिति की ओर से जरूरतमंद व गरीब लोगों को कंबल बांटने का सिलसिला हर साल नवंबर माह में शुरू कर दिया जाता है। कंबल वितरण का कार्यक्रम मकर सक्रांति पर्व तक लगातार जारी रहता है। उसी परंपरा के अनुसार मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर सिविल अस्पताल और बस अड्डा मार्केट में समिति की ओर से 350 कंबल वितरित किए गए। खट्टर ने कहा कि शास्त्रों में जीव और मानव सेवा को परम धर्म माना गया है। जरूरतमंद की सेवा करना ही प्रभु की सच्च्ची भक्ति है। इसलिए सभी को ऐसे कामों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा, रोशनलाल डुडेजा, डॉ़ आरके अरोड़ा, हरीश धवन, विजय आर्य, विजय विरमानी, नंदलाल कालड़ा और गोपाल अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।