
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः देश में लगातार बढ़ते कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए अब शहर की सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाएं भी आगे आने लगी है। इसी कड़ी में गुरुवार को बल्लभगढ़ शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था पंजाबी सेवा समिति ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा स्थापित करोना रिलीफ फंड में 1 लाख एक हजार रुपए की सहयोग राशि का चेक बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद को सौंपा। इसके साथ ही समिति ने घोषणा की है कि समिति लॉक डाउन अवधि के दौरान रोजाना 100 भूखे लोगों के लिए निशुल्कभोजन की व्यवस्था भी करेगी। इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम खट्टर तथा महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि कोरोना पीड़ित लोगों की सहायता के लिए समिति ने सर्वसम्मति से फैसला करके एक लाख एक हजार रुपेय का चेक बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही समिति के सभी सदस्यों ने फैसला लिया है कि समिति रोजाना लगभग 100 उन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करेगा जो इस करोना के चलते भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे। खट्टर के अनुसार इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि जो लोग भूखे प्यासे पैदल अपने घरों के लिए अपने काम धंधे से निकले हुए हैं उनको भी भोजन उपलब्ध कराया जा सके। उल्लेखनीय है कि पंजाबी सेवा समिति प्रत्येक वर्ष बल्लभगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन करती है तथा इसके लिए जिला उपायुक्त एवं हरियाणा के राज्यपाल पंजाबी सेवा समिति को कई बार सम्मानित भी कर चुके है। संस्था के महासचिव ज्योति हावड़ा ने बताया कि उनकी संस्था का गठन सामाजिक कार्यों के लिए किया गया है और उनकी संस्था कोरोना को लेकर गंभीर है तथा संस्था ने अपने सभी सदस्यों से यह अनुरोध किया है कि वह न केवल अपने घरों में रहे बल्कि सरकार के प्रत्येक दिशा निर्देश का पालन भी करें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संस्था लगातार सोशल डिस्टेंस के फायदों से भी लोगों को रूबरू करा रही है। खट्टर ने बताया कि इसके लिए संस्था सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही है। वही संस्था के प्रधान प्रेम कट्टर के आह्वान पर संस्था का प्रत्येक व्यक्ति रोजाना 10 लोगों को फोन कर उनको सरकार के जारी निर्देशों की पालना की अपील भी कर रहे हैं।