
नवभास्कर न्यूज, बल्लभगढ़ः पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ की ओर से 13 नवंबर रविवार को अग्रसेन भवन चावला कालोनी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाऐगा। बुधवार को समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रक्तदान शिविर की तैयारियों का जायजा लिया और समिति सदस्यों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई।
समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि पंजाबी सेवा समिति की ओर से पिछले 7 साल से हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस साल भी रविवार 13 नवंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी में समिति की ओर से 8 वां रक्तदान शिविर थैलेसीमिया रोगियों के लिए लगाया जाएगा। समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि समिति द्वारा वर्ष 2015 से रक्तदान शिविर आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसायटी, बीके अस्पताल ब्लड बैंक और डिवाइन चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया जाएगा। समिति पिछले 7 साल में 1785 यूनिट रक्त दान करा चुकी है। हर रक्तदाता को प्रमाण पत्र व विशेष सम्मान भी दिया जाएगा।
इस दौरान दयानंद विरमानी, देशराज हंस, वीरेंद्र मनचंदा, विजय आर्य, वेद प्रकाश सपरा, रोशन लाल, विजय विरमानी, बिट्टू पंजाबी, अशोक गुसाईं, अशोक कालरा, रमेश छाबड़ा, सतीश हंस, पप्पू पंजाबी, सुनील हंस, संजय हंस, रमेश मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)