
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ के तत्वाधान में 30 सितंबर को 9 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा । इस संबंध में मंगलवार को आर्य समाज चावला कॉलोनी में समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने की । बैठक में सभी सदस्यों ने इस आयोजन पर सहमति व्यक्त की। समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि थैलेसीमिया जरूरतमंद रोगियों के लिए अमर शहीद भगत सिंह की स्मृति में पंजाबी सेवा समिति पिछले 9 साल से लगातार विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है । रक्तदान शिविर में बादशाह खान अस्पताल तथा रोटरी क्लब की टीम रक्त एकत्रित करेंगी । श्री छाबड़ा के अनुसार पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में इस बार लोगों को अंगदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। जो लोग अंगदान करना चाहे , उनके लिए भी यहां पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी । संस्था के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आयोजन के संबंध में जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा ले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में रक्त की अतिरिक्त मात्रा होती है जिसको दान स्वरूप लिया जाता है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त रक्त का दान न केवल हमारे शरीर के लिए अच्छा रहता है बल्कि यह किसी दूसरे व्यक्ति को जीवन दान भी देने का काम करता है । बैठक में समिति के चेयरमैन श्यामलाल छाबड़ा, कोषाध्यश वेद प्रकाश सपरा, वरिष्ठ प्रधान रोशन लाल डूडेजा, उपप्रधान वीरेंद्र मनचंदा एवम विजय विरमानी , संरक्षक अशोक सेठी ,देशराज हंस एवम नंदलाल कालरा, विजय आर्य ,सतीश हंस, प्रह्लाद छाबड़ा , रमेश छाबड़ा, प्रीतम डूडेजा, श्याम किंगर, सुनील हंस , राज गांधी , ओ पी लांबा, हरीश कालरा , पवन, श्याम मनचंदा, अशोक विरमानी, सुभाष नंदा और एडवोकेट आर के कालिया उपस्थित रहे ।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)