
– देशभर की सभी प्रदेशों की टीमों के 2500 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हैं प्रतियोगिता में हिस्सा
नवभास्कर न्यूज.रांची,24 अगस्तः रांची के खेल गांव स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को नेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। चैंपियनशिप का आयोजन वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में झारखंड अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा 27 अगस्त तक किया जाऐगा।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो,एम एल ए टुंडी चेयरमैन ऑर्गनाइजिंग कमिटी मथुरा प्रसाद महतो , एम.एल.ए. रांची चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह तथा वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर बिवाश चंद्र ठाकुर रांची पूर्व आई ए एस , कार्तिक डाकुआ वाईस प्रेसिडेंट वाको इंडिया तथा डॉक्टर संजय यादव जनरल सेक्रेटरी वाको इंडिया भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि किकबॉक्सिंग एक बहुत बढ़िया खेल हैं । जिसको खेलने से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने भाग लेने वाले सभी खिलाडियों एवं आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ दी।
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि रांची में आयोजित की जा रही इस नेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में देशभर की सभी प्रदेशों की टीमों के 2500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।इस प्रतियोगिता में कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जितने वाले खिलाड़ियों को आगामी ‘अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता’ में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान श्री संतोष अग्रवाल ने बताया कि
किकबॉक्सिंग को अब खेलो इंडिया कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। इसके शामिल होने से भारतीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की यह एक सरकारी पहल है। अग्रवाल ने बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम में किकबॉक्सिंग को शामिल करने से महिला एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच मिलेगा। “खेलो इंडिया महिला किकबॉक्सिंग लीग” को खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत एक नए स्वरुप के रूप में पेश किया जाऐगा। श्री अग्रवाल ने बताया की भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हुआ है अब किकबॉक्सिंग खेल को पुरे भारत में और अधिक मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान विपुल मिश्रा जनरल सेक्रेटरी झारखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन, सत्यानंद भोक्ता श्रम मंत्री झारखंड सरकार, अनिल कुमार सिंह पूर्व डायरेक्टर ऑफ़ स्पोर्ट्स मुख्य रूप से मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)