
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश में सभी संस्थाएं आगे आ रही है। काफी संख्या में समाज सेवी संस्थाएं और समाजसेवी लोग देशवासियों की सेवा में लगे हैं। कोविड-19 में संघर्ष कर रहे डॉक्टर्स ,पुलिस व आम जनता को सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने वाले लोगों का हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने धन्यवाद जताया है। नेचर पैकेजिंग ओखला के माध्यम से संजय यादव ,अभिनव कौशिक ,दीपक भारद्वाज ,रमेश भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस के अलावा फरीदाबाद पुलिस को कोविड-19 से बचाव के लिए फेस शिल्ड रविवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को सौंपी ।
परिवहन मंत्री ने सेक्टर 8 और 10 की मार्केट में फल विक्रेताओं और राहगीरों को चहरे पर लगाने के लिए करीब 100 फेस किट वितरित की । इस मौके पर मंत्री ने कहा कि चेहरे पर सुरक्षा कवच को लगाने के बाद कोविड-19 का वायरस सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में नहीं आता है । जिससे कि बीमारी फैलने का खतरा काफी कम हो जाता है।
मंत्री मूलचंद शर्मा ने दुकानदारों को कहा कि वह इस मास्क को हर समय लगाकर रखें ताकि उनके सामान खरीदने वाले ग्राहकों से उनका चेहरे से संपर्क ना आये और वे सुरक्षित रह सके। परिवहन मंत्री ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि वे ग्राहकों से लेनदेन करने के बाद अपने हाथों को अच्छे तरीके से साफ करें ।
ग्राहकों को उचित दूरी बना कर सामान खरीदने की बात कही ,ताकि कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाया जा सके। संजय यादव ने बताया कि वह ओखला में नेचर पैकेजिंग नामक कंपनी से यह किट लेकर आए हैं और दिल्ली के अलावा फरीदाबाद की पुलिस के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जा कर यह किट मुफ्त में दे रहे हैं ताकि देश मैं फैले कोविड-19 से संघर्ष कर रहे लोग सुरक्षित रह सके और दूसरों को भी सुरक्षा दे सके। परिवहन मंत्री ने कहा कि आज देश पर आई इस आफत की घड़ी में जो भी व्यक्ति देश हित में कार्य कर रहा है वह भी कोविड-19 से संघर्ष का एक सच्चा योद्धा है।