नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः नीलम पुल के नीचे अचानक कई वाहनों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में धुएं के गुब्बार ही दिखाई दे रहे थे।
खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई।
जानकारी के अनुसार नीलम पुल के नीचे मारूति शोरूम के पास कारों में सीएनजी फिट करने वाले मैकेनिकों की दुकान है। बताया गया है कि रेलवे लाईन के पास कबाड़ का काफी माल जमा रहता है। कबाड़े के एक गोदाम में भी इस दौरान आग लगी है। यह आग बढ़ते हुए काफी सामान को अपनी चपेट में ले चुकी है। मौके पर खड़ी कारें भी इस आग की चपेट में आई हैं। वहीं पास रहने वालों ने बताया कि कुछ कबाड़ बीनने वालों ने ही यह आग लगाई । फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग लगने का असल कारण क्या था। लेकिन इस आग में काफी नुक्सान होने की जानकारी भी सामने आ रही है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवान पहुंच गए। सतर्कता के तौर पर नीलम पुल की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने की यह घटना दोपहर बाद हुई है। फिलहाल तक इस मामले की जांच की जा रही है कि आग लगने के क्या कारण रहे हैं।
(रिपोर्टः योगेश अग्रवाल.9810366590)