
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः होली के पावन अवसर पर सोमवार रात्रि श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर,सैक्टर- 8 के प्राँगण में फूलों की होली एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राधा कृष्ण की सुन्दर झांकियां आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। लगभग सभी आयु वर्ग की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने कई घंटों तक खूब जम कर फूलों की होली खेली। मन्दिर समिति के अध्यक्ष सी.ए. सतीश मित्तल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मूल चन्द शर्मा के बड़े भाई टिपर चन्द शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता नरेन्द्र गुप्ता,विधायक,फरीदाबाद ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथी के रूप में आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता डॉ. अशोक तँवर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन सिंगला और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय गौड़ उपस्थित रहे।
मन्दिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अमर बंसल, उपाध्यक्ष जे. एल. हांडा, वजीर सिंह डागर, महासचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग, महिला मंडल प्रमुख मीना चहल, कार्यकारिणी समिति के सदस्य जे. के. बत्रा, प्रदीप गोयल, राज कुमार तनेजा, संतोष गर्ग, महेश गुप्ता, ओ पी अग्रवाल, वी एल गुप्ता, अनूप गुप्ता, विरेन्द्र बंसल, धनेश तायल, नानक चन्द अग्रवाल, सुनीत गर्ग आदि ने समस्त आए हुए अतिथियों का परंपरागत तरीके से पटका पहना कर, चन्दन का टीका लगा कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही भिन्न भिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं राजेन्द्र शर्मा, कृपा राम शर्मा, कर्नल ऋषि पाल, विजय शर्मा, कृष्णा तंवर,डी सी गर्ग, प्रदीप बंसल, कैलाश शर्मा, सुरेन्द्र जग्गा, रान्ति देव गुप्ता, पूनम सिंघल, हेमन्त अग्रवाल, डी के अग्रवाल, दिनेश गोयल, विवेक बंसल, पूनम गोयल, डॉ. निष्ठा गुप्ता, मोहित गोयल, एल डी अग्रवाल, पवन गोयल, अजय मल्होत्रा, रमा सरना, वी के गर्ग, सरोज गर्ग, सुशीला गुप्ता, सुन्दर गोयल, गौरव बंसल, कुश अरोड़ा, परमेश्वर खंडेलवाल, प्रमोद अरोड़ा, वी पी जिंदल, टी डी मनोचा, सतीश गोयल आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)