
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर, सैक्टर -8 में राम नवमी का पर्व धार्मिक रीति रिवाज और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। सुबह पहले हवन यज्ञ हुआ और शाम को राम जन्म को समर्पित बधाई गीत,भजन तथा आरती के कार्यक्रमों से सराबोर भजन संध्या का आयोजन किया गया। मन्दिर समिति के अध्यक्ष सी.ए. सतीश मित्तल ने बताया कि आँधी और बरसात आने के बाबजूद भजन संध्या के कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और मन से कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में मन्दिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अमर बंसल, उपाध्यक्ष जे. एल. हांडा, महासचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग,महावीर गोयल,महिला मंडल प्रमुख मीना चहल, कार्यकारिणी समिति के सदस्य प्रदीप गोयल, राज कुमार तनेजा, संतोष गर्ग, ओ पी अग्रवाल, वी एल गुप्ता, विरेन्द्र बंसल, नानक चन्द अग्रवाल आदि ने मन्दिर समिति की तरफ से समस्त आए हुए अतिथियों का परंपरागत तरीके से पटका पहना कर एवं टीका लगा कर सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में भिन्न भिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र जुनेजा, संगीत गुरु अंजू मुंजाल, कृष्ण लाल अरोड़ा, संस्कार भारती के अध्यक्ष महेश चन्द गुप्ता, गोल्डी बरेजा, टी सी मुंजाल, दिनेश गोयनका, अनिल गर्ग, पवन गोयल, राजीव अग्रवाल, मुकेश गर्ग, भारत विकास परिषद् के अजय मल्होत्रा,रचना अग्रवाल,अंजू डागर,मुकेश अग्रवाल,सुरेन्द्र बंसल,गौरव बंसल,कुश अरोड़ा,वी पी जिंदल,सतीश गोयल,प्रताप सिंह बामल, संजीव अग्रवाल,रमेश गम्भीर सुशीला गुप्ता,सरोज गर्ग, निशा गुप्ता,पूनम गर्ग,नूपुर बंसल,ज्योति गुप्ता,ज्योति गर्ग,साक्षी मित्तल,आरडब्ल्यूए महा-सचिव पूनम सिंघल, राम राज मंगला,श्याम सुंदर मंगला, आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द लिया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)