
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः श्री राधे मित्र मंडल (रजि०) चावला कॉलोनी द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य पर मंडल के कार्यालय पर नीम्बू पानी की पैक बोतलों के वितरण का आयोजन किया गया। श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि एकादशी हिन्दुओ में सबसे अधिक प्रचलित मानी जाती है और एक वर्ष में छब्बीस एकादशियां आती हैं, किन्तु इन सब एकादशियों में ज्येष्ठ शुक्ल की निर्जला एकादशी सबसे बढ़कर मनवांछित फल देने वाली मानी जाती है । देश में कोरोना बीमारी के बढते प्रकोप को देखते हुए मंडल द्वारा नीम्बू पानी की पैक बोतल वितरण का निर्णय लिया गया, जिससे किसी भी भक्त को पानी रुपी प्रसाद लेने में किसी तरह का संकोच ना हो। इस दिन मंडल द्वारा 5000 पैक बोतलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश शास्त्री, लोकेंदर शास्त्री, प्रवीण गर्ग, रेवती प्रसाद गर्ग, हरिकिशन मंगला, पारस अग्रवाल, नितिन मित्तल, दिनेश मंगला, प्रदीप शर्मा, राकेश गोयल, सुरेश बंसल, मनीष जैन, वीना गुप्ता, ज्योति गर्ग, भूमिका अग्रवाल, अनुराधा शर्मा व योगेश शर्मा मुख्य रूप से उपास्थित रहे।
रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल