
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढः निकिता तोमर हत्याकाण्ड से ख़फा कई सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों ने शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. आफिस बल्लभगढ़ पहुंच कर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
मानव उत्थान मंच के संस्थापक अध्यक्ष डा.महेश वैद्य के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान डा. महेश वैद्य ने कहा कि देश की बहन बेटी को सुरक्षित रखने के लिए पुरुषों का प्रथम दायित्व बनता है, यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो देश की क्या दशा होगी, यह गहन विचारणीय बात है।
ज्ञापन देने में शामिल संस्थाओं में भारत स्वाभिमान सेवा परिषद के अध्यक्ष जय शर्मा, मानव सेवा दल अध्यक्ष संजीव कुशवाहा,फरीदाबाद News 24से मिथिलेश मिश्रा, हरि मानव सेवा ट्रस्ट से राजूबेदी,प्रीति शाह ,हमारा समाज हमारा हिन्दुस्तान से विजय कुमार, दिव्या ज्योति जनसेवा ट्रस्ट से शैली बब्बर,अशोक जन कल्याण सेवा ट्रस्ट से पूनम भाटिया और नारी शक्ति उत्थान से अमरजीत रंधावा,ब्राह्मण सभा जिला फरीदाबाद से ब्रजमोहन वशिष्ठ अधिवक्ता एवं चमन भाटिया आदि समाज सेवियों ने विशेष रूप से शिरकत की ।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)