
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः श्री बाँके बिहारीं परिवार की और से अग्रवाल पब्लिक स्कूल मैन बाजार में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ कर आए। इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,बिजेंद्र बंसल, दीपक चौधरी, मनोज अग्रवाल व अनेक श्रद्धालुओं ने सुमधुर भजनों का रस स्वादन किया। चन्द्र जैन केटर्स (श्री विशाल जैन ) के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं ने बिहारीं जी रसोई में प्रसाद ग्रहण किया तथा अष्टसखियो सहित सम्पूर्ण रजनीगंधा के फूल बंगले में विराजमान श्री बाँके बिहारी जी ने श्रद्धालुओं का चित्त ऐसा चुराया जिसकी व्याख्या सम्भव नहीं।

भैया रामदास बरसाने वालों ने गणेश वंदना के साथ साथ हनुमान लला की भक्ति का बखान किया। तत्पश्चात राजीव शास्त्री (गोविंद की गली बृन्दावन ) ने अपनी मधुर वाणी से श्री किशोरी जी को खूब लाड लडाया और अपने शायराना अंदाज से भक्तों का दिल जीत लिया। कृष्ण दास भूटानी ने सुंदर-सुंदर भजनों से भक्तों के अंदर भक्ति देवी जागृत कर दी और सभी भक्त गण उनके सुंदर से भजन मनमोहन तुम्हें रिझाऊं बसा कर तुम्हें नैनन में- भक्तों के साथ साथ श्री बांके बिहारी परिवार के सभी सदस्य जिसमें प्रधान विशाल गोयल , मोहित गर्ग, प्रवीण गोयल,कोषाध्यक्ष दीपक तायल, आशु , जतिन जिंदल प्रेम प्रकाश शर्मा,चाचा वेद प्रकाश सिंगला,राजन जैन, राजकुमार मित्तल ,राघव गोयल व इनके साथ साथ महिला मंडल ने भी नृत्य किया।

इस मौके पर चांदनी गोयल ,कुमारी राधिका, मुस्कान,हेमा जैन,आरती ,राधा शर्मा की विशेष भूमिका रही। अंत में श्री बिहारी जी की आरती के साथ छप्पन भोग सभी भक्तों को वितरण किया गया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)