
हर तरफ लहरा रहा श्री राम का परचमःमूलचंद शर्मा
नवभास्कर न्यूज.बल्लबगढः नवयुवक दशहरा समिति बल्लबगढ द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में दशहरा मैदान बल्लबगढ में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण दहन कार्यक्रम के मौके पर सभी को विजयदशमी पर्व की बधाई दी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। यहाँ समिति द्वारा 60 वॉ दशहरा पर्व मनाया गया।
परिवहन एवम खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अटक से कटक तक भगवान श्रीराम का परचम फहर रहा है। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ मौजूद जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,पारस जैन व बृजलाल शर्मा का भी नवयुवक समिति ने स्वागत और सम्मान किया गया। इसके उपरांत परिवहन मंत्री ने श्री राम , सीता और हनुमान के किरदार में बच्चों का सम्मान किया।
इस मौके पर नवयुवक दशहरा समिति के सदस्य सुभाष बरेजा, गौरव कथूरिया, पंकज कथूरिया, श्याम कपूर, सनी शर्मा, ललित जटवानी, सौरभ कथूरिया, बीबी बरेजा, दिनेश अरोड़ा, प्रेम मदान ,दीपक जटवानी, सुनील धमीजा ,दिनेश दुआ ,बंटी धमीजा व सुंदर अरोड़ा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)