नर्चर फांंउडेशन,तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल तथा राजपूत सभा ने की गरीब लोगों के परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः नर्चर फांंउडेशन एनजीओ , तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल पल्ला तथा राजपूत सभा जिला फरीदाबाद के सदस्यों ने मिलकर रविवार को कोरोना महामारी के चलते गरीब लोगों के परिवारों को खाद्य सामग्री जैसे आटा , चावल , दाल चना , दाल मसूर आदि का वितरण किया । खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा गया । साथ ही चावल दाल आदि को रखने के लिए कपड़े के थैले दिए गए , जिसमें प्लास्टिक के थैले ना इस्तेमाल करने का संदेश था ।
इस अवसर पर तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन कमल सिंह तंवर ने लोगों को लॉक डाउन के दौरान अपने क्षेत्र में खाद्य सामग्री बांटते रहने का भरोसा दिलाया और सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचने के लिए दी जा रही एडवाइजरी का पूर्णत पालन करने का अनुरोध किया ।
इस खाद्य सामग्री वितरण में श्याम बाबू शर्मा , तुलसी चौहान , योगेश शर्मा , इंद्रजीत सिंह चौहान , जयप्रकाश गौड़ , प्रमोद गोस्वामी,अवनेश शर्मा , सत्यभान मास्टर , कुलदीप ठेकेदार , कमल देव और दिनेश सिंह आदि ने विशेष सहयोग किया ।