
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः बल्लबगढ़ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनायाा गया। इस मौके पर एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने उप मण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। एसडीएम त्रिलोक चंद ने बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में आयोजित 71वें गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई देते हुए कहा कि अमर शहीदों के बलिदान व आजादी के दीवानों के लंबे संघर्ष के बाद ही देश को आजादी मिली है। हमें इसके मह्त्व को समझना चाहिए। सन् 1950 में आज ही के दिन संविधान लागू होने के साथ ही भारत एक संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न गणराज्य बना। आजादी के आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, लाला लाजपत राय जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। स्वामी विवेकानंद, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अनेक देशभक्तों ने भी ‘खुशहाल भारत‘ के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अनेक शहीदों की शहादत से भारत स्वतंत्र हुआ था । बाबा भीमराव अम्बेडकर की मेहनत से हमें विश्व का बेहतरीन संविधान मिला। भारत की आजादी की लड़ाई और इसके बाद राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए हरियाणा के वीर सपूतों के त्याग और बलिदान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस मौके पर सेना के लिए रक्षा सामिग्री बनाने वाली स्टार वायर इंडिया लिमिटेड कंपनी की झांकी को प्रथम स्थान मिला। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड में हरियाणा पुलिस की टुकङी, एनसीसी आर्मी की टुकङी,एनएसएस की टुकङी, स्कूली विद्यार्थियों की टुकङिया शामिल थी। गणतंत्र दिवस समारोह स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो, डम्बल व लेजियम शो तथा देश भक्ति से ओत प्रोत सांंस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवाए देने वाले पुलिस, शिक्षा तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में परेड, सास्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसीपी जयबीर राठी, बीजेपी नेता टिपर चंद शर्मा, पार्षद दीपक यादव, बीईओ प्रेमलता,समाजसेेवी भगवान दास गोयल,मनीष मित्तल व नरेेेश गोयल सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
योगेश अग्रवाल.9810366590

