
नवभास्कर न्यूज. बल्लबगढ़ः हनुमान सेवा ट्रस्ट बल्लभगढ़ द्वारा पथवारी मंदिर मेें चलाई जा रही धर्मार्थ डिस्पेंसरी में सेवा दे रहे डॉक्टर एसपी ठाकुर को गुरुवार को शहर के गणमान्य लोगों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस संकट की घड़ी में जब सारा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है,ऐसे में डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह करे बगैर, बिना अवकाश लिए मजबूर व जरूरतमंद लोगों का उपचार कर अपना कर्तव्य निभा रहे है। ऐसा ही कर्त्तव्य डॉक्टर एसपी ठाकुर होम्योपैथिक दवा के माध्यम से हजारों लोगों को फायदा पहुंचाकर निभा रहे हैं।
हनुमान सेवा ट्रस्ट के प्रधान बलराम गर्ग ने बताया कि यह होम्योपैथिक डिस्पेंसरी वर्षों से पथवारी मंदिर चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में 12:00 से 3:00 बजे तक रोजाना सेवाएं दे रही है। उन्होंने बताया कि हनुमान सेवा ट्रस्ट डिस्पेंसरी के अलावा श्मशान घाट में गरीब व मजबूर लोगों के अंतिम संस्कार का पूरा खर्च भी ट्रस्ट द्वारा बहन किया जाता है।इसके अलावा समिति और भी जैसे सुंदरकांड का पाठ करना व गरीब लड़कियों की शादी कराना आदि जैसे धार्मिक कार्य करती है। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी अजय गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, मोर मुकुट अग्रवाल,नरेश अग्रवाल व रमेश मित्तल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल