
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़,25अक्तूबरः सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को कामयाब बनाने के लिए व्यापारी एकता सेवा मंच के प्रधान व वार्ड 37 के पार्षद पद के उमीदवार राहुल गोयल ने मुख्य बाजार में सफाई अभियान की मुहिम छेड़ दी है। उन्होंने मुख्य बाजार में दुकानों के खुलने से पहले मेन बाजार,सीही गेट बाजार,ऊंचा गांव गेट बाजार में सफाई करवाई व अपनी दुकानों को खोल रहे दुकानदारो से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि अपनी दुकानों के कूड़े को सड़कों पर ना डाले।

उस कूड़े के लिए अपनी दुकान पर डस्टबिन रखे व अपनी दुकान का सारा कूड़ा उसमे एकत्रित करे व दूसरे दिन इकोग्रीन की गाड़ी व नगर निगम की गाड़ी में डाल दे। उन्होंने दुकानदारो को समझाया कि अगर हम अपनी जिम्मेदारी समझकर कूड़े को डस्टबिन में एकत्रित करेंगे और उसको नगर निगम या इकोग्रीन की गाड़ी में डालेंगे तो सड़को पर कूड़ा नही फैलेगा ओर हमारा बाजार स्वच्छ दिखाई देगा। जिससे सभी बाज़ारो में आने वाले ग्राहको को भी अच्छा लगेगा व हमारा बाजार सूंदर व स्वच्छ रहेगा। उन्होंने दुकानदारो से कहा कि हमारी ये कोशिश डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारियों को भी भगाने में बहुत कारगर होगी क्योकि जब सड़को व नालियों में गंदगी ही नही होगी तो मच्छर पनपेंगे ही नही और हम ओर हमारा परिवार हमेशा स्वस्थ रहेगा।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)