
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः नवयुवक दशहरा समिति (रजि0) बल्लबगढ़ द्वारा आयोजित 61वें भव्य दशहरा समारोह में शहर के जाने माने समाजसेवी एवं महर्षि चरक आयुर्वेद सेवा न्यास के प्रधान अमित गोयल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमित गोयल ने कहा कि त्यौहार हमें उन लोगों को धन्यवाद देने का मौका देते हैं, जो हमसे प्यार करते हैं और हमारे जीवन में उनकी उपस्थिति के लिए हमारी परवाह करते हैं। दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न है।

सम्मान देने के लिए अमित गोयल ने नवयुवक दशहरा समिति का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि नवयुवक दशहरा समिति पिछले लंबे समय से त्यौहार की परंपरा को सुचारू रूप से आयोजित कर रही है। उस के लिए मैं पूरी समिति का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)