
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद, 3 सितम्बर: डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने आदित्य एल 1 का जमकर जश्र मनाया। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने स्पेस इंडिया के सहयोग से विशेष दूरबीन से सौर अवलोकन कार्यक्रम की मेजबानी की। इस अवसर पर छात्रों ने स्कूल की स्पेस लैब से ही आदित्य एल1 मिशन का लाइव लॉन्च देखा। मिशन के महत्व पर इस सत्र ने छात्रों के लिए मिशन के विवरण पर प्रकाश डालते हुए एक शक्तिशाली बौद्धिक उत्तेजक के रूप में कार्य किया। दूरबीन व सौर देखने वाले चश्मे के माध्यम से सूर्य को देखने का भी विद्यार्थियों को अनूठा अवसर प्राप्त हुआ जिससे विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आए। डीपीएस ग्रेटर फऱीदाबाद की प्रिंसिपल सुरजीत खन्ना ने उन छात्रों पर अपना दृढ़ विश्वास व्यक्त किया जो अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अपने बहुमूल्य योगदान की आशा करते हुए, ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने के लिए परिश्रमपूर्वक उल्लेखनीय कौशल हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिक लगातार इतिहास कायम कर रहे हैं। इस मौके पर विद्यार्थी काफी रोमांचित दिखाई दिए और उन्होंने तालियां बजाकर भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धि को नमन किया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)