
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः राजकीय विद्यालयों में बोर्ड की कक्षाओं के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए टेबलेट बांटे जा रहे हैं। ऐसे ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसाना में छात्रों और प्राध्यापकों को डीईओ ने टेबलेट वितरित किए।
प्रदेश सरकार राजकीय विद्यालयों में बोर्ड की कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को गर्मियों की छुट्टी व स्कूल टाइम के बाद ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए टेबलेट बांट रही है। इससे छात्र घर बैठे अध्यापकों से संपर्क कर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।
डीईओ मुनेश चौधरी ने बताया कि पहले चरण में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को टेबलेट दिए जा रहे हैं। दूसरे चरण में नवी और ग्यारहवीं के छात्रों को टेबलेट दिए जाएंगे। सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसाना में प्राध्यापक व छात्रों को टेबलेट बांटे गए। इस दौरान डीईओ ने स्कूल की साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सतीश चौधरी, सुनेश, कुलदीप, मनोहर लाल, बलराज, सूरज, रितु, आशु, मंजू, रेखा, राम किशन, सरजीत, अरुण मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)