
-युवा इकाई के कार्यक्रम में फरीदाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
-फरीदाबाद में दुष्यंत चौटाला का युवाओं ने किया जोरदार स्वागत
-युवा इकाई फरीदाबाद में 50 बच्चों को पांचवी तक की शिक्षा निशुल्क उपलब्ध करवाएगी
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने की मुहिम फरीदाबाद में छेड़ी है।पार्टी का यह जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में उठाया गया सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा युवाओं के भविष्य की नींव है,बेहतर शिक्षा से ही युवाओं के साथ साथ देश- प्रदेश का भविष्य सुनहरा बनाया जा सकता है । उन्होंने आह्वान किया कि जो बच्चे शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते उन्हें शिक्षित करने के लिए हर जागरूक नागरिक को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करना चाहिए।

पार्टी संगठन को मजबुत करने को लेकर भी डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर घर जाएं और चाबी के निशान को हर घर तक पहुंचाएं ।
उन्होंने कहा कि बिना पसीना बहाए कामयाबी नहीं मिल सकती।.पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को कठिन परिश्रम करना ही होगा । कठिन परिश्रम ही सफलता की चाबी है। फरीदाबाद की समस्याओं को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वह पहली बार बतौर डिप्टी सीएम फरीदाबाद आए थे तो यहां पर सीवरेज पानी और सड़क की समस्या सबसे बड़ी थी। रिहायशी सोसाइटी में रहने वाले लोगों को भी बड़ी शिकायतें थी। धीरे-धीरे करके उनके समस्याओं का समाधान किया गया। नहरपार बीपीटीपी के लोगों की शिकायतों को दूर किया गया। उन्होंने फरीदाबाद की हर समस्या को गंभीरता से लिया और इनके तुरंत निपटान के लिए उन्होंने कदम उठाए। लोगों की समस्याओं का समाधान गठबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रदेश सरकार जी जान से जुटी है। जेजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर पार्टी को शहरों में मजबूत किया है और गांव की पार्टी होने की धारणा को तोड़ा है। आज जेजेपी जितनी मजबूत गांव में है उतनी ही मजबूत शहरों में भी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि फरीदाबाद में नगर निगम के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं।कार्यक्रम के संयोजक युवा जिला प्रधान नलिन हुड्डा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व अन्य नेताओं का स्वागत किया।

इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, ठाकुर राजाराम, कृष्ण जाखड़,अरविंद भारद्वाज, कुलदीप तेवतिया,अमर नरवत,दीपक चौधरी,करामात अली,संदीप कपसिया,अनिल खुटेला,अजय बढ़ाना,हरमीत कौर,स्वेता शर्मा, गीतांजली अहलावत,उमेश भाटी,सुनील शास्त्री,देवेंद्र मान,रोहित बैरागी,प्रकाश रावत,भारत यादव, हनुमान किंची,राकेश गर्ग, परदीप चौधरी,अलकेश लांबा, हाजी अख्तर,गजेंद्र भड़ाना,कृष्ण कपासिया,देवेंद्र बैरागी,पंकज शर्मा,सुबोध चंद्रवंशी,श्याम सिंह,प्रेम सिंह धनकड़, शोराज अधाना, रवि शर्मा, युवा विधानसभा अध्यक्ष अरुण शर्मा,सुबोध कुमार, जीत चौधरी, नासिर खान,जिला युवा प्रधान महासचिव बृजेश शर्मा,महासचिव उदित चावला, वरुण गुप्ता,पंकज शर्मा,सौरभ शर्मा,मनमोहन शर्मा,विकास सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)