
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादःडबुआ थाना क्षेत्र मेेंं दो बदमाश महिल से सोने केे कुंंडल ठग कर ले गए। बदमाशों ने महिला को नोटो की गड्डी दिखाकर झांंसेे मेंं लिया। पुलिस मामले की जांंच पडताल कर रही है।
डबुआ थाना क्षेत्र निवासी कुमकुम बाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि दो युवकों ने उसके सोने के कुंडलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे ही सोने के कुंडल चाहिए। इसके बाद उन्होंने 500 रुपये के नोटों की गड्डी दिखाकर उसको झांसे में ले लिया। उसने सोने के कुंडल आरोपियों को उतार कर दे दिए और रुपयों की गड्डी ले ली। घर आकर जब कुमकुम ने नोटों की गड्डी देखी तो उनमें ऊपर-नीचे पांच सौ के असली नोट थे, बीच में कागज की रद्दी थी। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल)