
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जैन समाज अंहिसा परमो धर्म के रास्ते पर चलने वाला है। इस समाज के लोग सभी को साथ लेकर चलते हैं और सभी की चिंता करते हैं। वह गुरुवार को सेक्टर-16 स्थित नवनिर्मित श्री आत्म वल्लभ जैन भवन के उदघाटन के अवसर पर आयोजित धर्म सभा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश में शांति और सदभाव का जो माहौल है, वह सब संतों की बदौलत है। उन्होंने कहा कि धर्म को मानने वाला कभी परेशान नहीं रहता और जो लोग धर्म को नहीं मानते वह बेखौफ जुल्म को अंजाम देते है। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित सभी जैन समाज के प्रमुख लोग मौजूद
थे। कार्यक्रम में श्री आत्मानन्द जैन सभा के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस दौरान समाज की ओर से अतिथियों से श्री महावीर स्वामी जैन श्वेताम्बर मंदिर के सामने वाले रोड का नाम वल्लभ मार्ग रखने तथा वाटिका का नाम भगवान महावीर वाटिका रखा जाए। जिसे अतिथियों सहर्ष स्वीकार करते हुए समाज को भरोसा दिया कि निगम की आगामी बैठक में यह दोनों मांग अवश्य ही पूरी हो जाएगी। इससे पहले सभा के अध्यक्ष राजकुमार जैन, उनके छोटे भाई शांति लाल जैन ने विजय वसंत सुरीश्वर जी महाराज, जैन आचार्य विजय जयानंद सुरीश्वर जी
महाराज तथा जैन आचार्य जय कीर्ति विजय जी महाराज तथा जैन साध्वी चंदन बाला जी, श्री जी महाराज की पुण्य निश्रा में श्री आत्म वल्लभ जैन भवन का उदघाटन करते हुए समाज को सौंपा। इस दौरान श्री आत्म वल्लभ जैन तरूणी मंडल व आत्म वल्लभ जैन महिला मंडल से भजनों के माध्यम से अपनी-अपनी शानदार
प्रस्तुति रखी। इस मौके पर सभी जैन समाज के सभी प्रमुख लोग मौजूद थे। इस दौरान सभा के महासचिव सुशील कुमार जैन ने बताया की 31 जनवरी को सुबह नौ बजे आचार्य बुद्धि सागर जी महाराज द्वारा विरचित वास्तु पूजा का आयोजन होगा।
योगेश अग्रवाल.9810366590
