
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबाद(योगेश अग्रवाल): ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा पर्यावरण को बचाने व सुरक्षित रखने के मुहिम के तहत न्यायाधीश दीपक गुप्ता ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश फरीदाबाद व न्यायाधीश राजेश गर्ग, डॉ वीरेंदर प्रसाद. न्यायाधीश सरताज बासवाना,न्यायाधीश पुनीत सहगल व समस्त अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश फरीदाबाद के द्वारा ज़िला न्यायालय परिसर सेक्टर 12 के प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
इस पौधारोपण के कार्यक्रम को न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम एवं सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन व देखरेख मे आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन मे शहर के मुख्य एनजीओ मानव सेवा समिति,भारत विकास परिषद,ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद,अखिल भारतीय सामाजिक संगठन व रोड सेफ्टी ओमनी फॉउंडेशन फरीदाबाद ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला एंव सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने समस्त एनजीओ व पैनल अधिवक्ताओं को पर्यावरण बचाने के लिए संदेश दिया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए लोगो को प्रेरित करें और कोविड-19 से बचाव के अलावा मौलिक कर्तव्यो व विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर भारतीय मीडिया विकास परिषद हरियाणा के चेयरमैन सुनील कुमार जांगड़ा भी मौके पर मौजूद रहे व विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यशैली की प्रशंसा की। फरीदाबाद में पौधारोपण कार्यक्रम मे विमल खण्डेलवाल,सरदार देवेंद्र सिंह,डीएस विरधी, पैनल अधिवक्ता निबरास अहमद , संजय गुप्ता व एडवोकेट मीनाक्षी आँचल ,रविंदर गुप्ता ,जीत कुमार रावत व अर्चना गोयल के अलावा यातायात पुलिस से उप निरीक्षक हुकम सिंह व रेड क्रॉस सोसाइटी से डीटीओ ईशान कौशिक उपस्थित रहे।
सभी लोगो ने इस मुहिम का जोरदार स्वागत किया व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता का धन्यवाद किया व हरसंभव सहयोग व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)

