
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः जन कल्याण सेवा न्यास एवं श्री वैश्य अग्रवाल समाज,बल्लभगढ़ द्वारा अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान के साथ मिलकर एक आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन चावला कालोनी बल्लबगढ़ में किया गया।शिविर में लगभग 450 मरीजों ने लाभ उठाया और मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई l
शिविर का शुभारंभ माननीय कैबिनेट मंत्री पंडित मूल चंद शर्मा ने किया और उन्होंने, लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया और लोगों को अवगत कराया कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन आयुर्वेद प्रणाली को दर्शाता है। आयुर्वेद की दवाइयों से होने वाले लाभ से भी मंत्री जी ने मरीजों को अवगत कराया।
जन कल्याण सेवा न्यास के प्रधान अमित गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के माध्यम से जन कल्याण सेवा न्यास द्वारा यह 9वां मेगा आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें वैश्य अग्रवाल समाज की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर श्री वैश्य अग्रवाल समाज के उप प्रधान कन्हैया लाल गोयल, जय किशन गर्ग, महासचिव लोकेश अग्रवाल, समाजसेवी लाला ईश्वरर दयाल गोयल, रमेश चंद गर्ग, यशवंत मंगला , जितेंद्र सिंगला एडवोकेट, अशोक मंगला, कन्हैया गर्ग, चंद्रशेखर गर्ग आदि उपस्थित रहे। संस्था के महासचिव लोकेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर जन कल्याण सेवा न्यास के गौरव शर्मा , प्रेम मैदान , प्रोफ़ेसर बांके बिहारी , विकास सिंह, राहुल गुप्ता, देवराज अरोड़ा, श्याम सुंदर आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)