
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबाद: जननायक जनता पार्टी की छात्र विंग इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा दो दिवसीय 17 वांं स्थापना दिवस रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण करके पूरे हरियाणा प्रदेश में मनाया गया। बल्लभगढ़ अनाज मंडी मैं रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसकी अध्यक्षता इनसो के जिला अध्यक्ष विकास महलवार ने की। बतौर मुख्य अतिथि फरीदाबाद इनसो प्रभारी नागेश तेवतिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतराम तवर ,प्रदेश महासचिव तेजपाल डागर , जिला प्रधान ठाकुर राजाराम मौजूद रहे।
इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मंगलवार को फरीदाबाद में अपना दो दिवसीय स्थापना दिवस रक्तदान शिविर लगाकर शुभारंभ किया। इनसो के जिलाध्यक्ष विकास महलवार ने बताया कि जननायक जनता पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला उप मुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत सिंह चौटाला के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए फरीदाबाद शहर में रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इनसो के फरीदाबाद इकाई के प्रभारी नागेश तेवतिया ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पूरे हरियाणा प्रदेश में दो दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें आज रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम हुआ और 5 अगस्त को फरीदाबाद के सभी ब्लॉकों में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतराम तंवर ने बताया कि अब से पहले इनसो हमेशा अपना रैली कर स्थापना दिवस मनाती थी । इस बार कोरोना महामारी के चलते रैली को स्थगित कर यह जिला स्तरीय कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वहीं पार्टी के प्रदेश महासचिव तेजपाल डागर ने बताया कि इस बार जिला फरीदाबाद से लगभग 55 यूनिट ब्लड एकत्र किया है। और विभिन्न सेक्टरों में पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि इनसो के छात्रों द्वारा किया गया काम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के आदेशों की पालना करते हुए फरीदाबाद जिला रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण में सबसे आगे रहेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरविंद सरदाना, बेघराज नागर, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला,अमर नरवत, इनसो के चेयरमैन रवि शर्मा, कुलदीप तेवतिया ,ललित कुमार बंसल , पार्षद दीपक चौधरी, प्रेम धनखड़ ,सचिन कौशिक ,सुनील डिंडे ,मनोज गोयल ,पवन नरवत के अलावा इनसो से रोहित शर्मा ,भारत शर्मा ,रॉकी कौशिक मुकुल नरवत, संदीप भाटी, सचिन, विनय, विनय धतरवाल ,देवेंद्र बैरागी ,विशाल महलवार,नीरज तेवतिया ,राम तेवतिया ,संदीप महलवार , गौरव शर्मा ,लोकेश कौशिक, गौरव पाठक, सहित काफी युवाओं ने ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)

