
नवभास्कर न्यूज. फरीदाबादः
जननायक जनता पार्टी के नवनियुक्त युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान रविवार को जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला के घर बापूनगर पहुंचे। वहां पर उन्होंने मौजूद युवा साथियों से आगामी युवा संगठन को तैयार करने के लिए चर्चा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद में मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा इसके अलावा पार्टी के कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर निवासी अमर सिंह दलाल के शोक में भी शामिल हुए। पृथला के युवा हलका अध्यक्ष सुरत चौहान के निवास पर पहुंचकर उनके नवजात पुत्र को बधाई दी। इस मौके पर प्रदेश महासचिव तेजपाल डागर, जिला अध्यक्ष ठाकुर राजाराम, युवा जिला अध्यक्ष अमर सिंह दलाल, अमर नर्वत, प्रदीप चौधरी ,अनिल भाटी, सचिन कौशिक ,सुनील डिंडे, संदीप कपासिया ,सहित काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)