
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ(14फरवरी): चावला कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क के सौंदर्य करण का उद्घाटन रविवार को जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर (शहरी), जिला अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज व पार्षद दीपक चौधरी ने नारियल फोड़कर किया। हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा जिला फरीदाबाद के लिए सवा करोड रुपए डी प्लान के तहत मंजूर किया गया। जिसमें शहरों के पार्कों का सौंदर्यीकरण इंटरलॉकिंग टाइल, स्ट्रीट लाइट व ग्रामीण आंचल में चौपालों का पुनर्निर्माण आदी बहुत से कार्य कराए जाने हैं।

इस कार्यक्रम के तहत आज चावला कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में इंटरलॉकिंग टाइल ट्रैक के निर्माण का उद्घाटन किया गया। जिला अध्यक्ष तेजपाल डागर व अरविंद भारद्वाज ने बताया कि शहर में अनेकों जगह इस तरह के विकास कार्य जल्द ही शुरू करा दिए जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर राजाराम, जिला प्रवक्ता अनिल खुटैला, हनुमान खींची, अनिल भाटी, मनोज गोयल, महेश पटेल, वीरेंद्र कादयान, अजय मित्तल सहित चावला कॉलोनी वार्ड नंबर 37 के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(रिपोर्टःयोगेश अग्रवाल.9810366590)