
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः सेक्टर-56 में मां के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकली युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। युवती ने उसकी हरकतों का विरोध किया तो युवक ने वहां से भागने की बजाय उस पर पत्थर से हमला कर दिया। जब मां ने विरोध किया तो आरोपी ने मां पर भी चाकू से हमला कर दिया। दोनों को घायल कर आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद आरोपी युवक राजीव कॉलोनी स्थित युवती के घर पहुंच गया और घर पर मौजूद उसकी बहन पर भी चाकू से हमला कर दिया।शोर सुनकर उसे बचाने के लिए आए उसके पिता और भाई पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। तीनों को लहुलुहान कर आरोपी वहां से भी फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों के बयान दर्ज करके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की तलाश के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं। टीमें लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।