
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः गौ मानव सेवा ट्रस्ट (रज़ि.) गौशाला, ऊँचा गांंव के अध्यक्ष रूपेश यादव और उनकी टीम का बल्लभगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों को गौवंश सेवा से जोड़ने का निरन्तर प्रयास अब रंग लाने लगा है। निकटवर्ती गावँ साहूपुरा के पूर्व शिक्षाविद मास्टर सतबीर,उदयबीर, हजारी लाल,मेंबर शीशपाल व समस्त ग्राम साहूपुरा वासियों ओर बिदांस बाबा धर्मार्थ समिति ने गौ-ग्रास हेतू गौशाला, ऊँचा गांंव में 132 मन चारे का योगदान दिया। इस सहयोग के लिए गौशाला प्रबन्धन टीम के सदस्यों रूपेश यादव, नारायण सिंह ठाकुर, संजय सिंगला, मनीष गोयल, शैलेन्द्र त्यागी,वेदराम सैनी,बिट्टू यादव चन्दरपाल भारद्वाज,पुनीत खट्टर, सचिन गर्ग-एडवोकेट व सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने साहूपुरा ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। मास्टर सतबीर और उनके समस्त साथियो ने गौशाला प्रबन्धन का भविष्य में भी सहयोग करने का आश्वाशन दिया।इस दौरान रूपेश यादव ने गौशाला में पधारे गौभक्तों ओर धर्मनिष्ठों को “गौशाला से आरोग्य” ओर “गौसेवा से भाग्य उदय” के विषय मे भी विस्तार से बताया। रूपेश यादव ने गौ सेवा आयोग,हरियाणा के चेयरमैन भानीराम मंगला व गौसेवा आयोग के सदस्य व जिला प्रभारी पूरण लोहचब द्वारा गौशाला की उन्नति के लिए दी गयी ग्रांट के उपयोग के बारे में भी गौभक्तो ओर सहयोगियों को जानकारी दी। इस मौके पर अनेक गौभक्तो ने आजीवन गौसेवा में जुड़े रहने का संकल्प भी लिया। तथा एक रुपया प्रतिदिन के हिसाब से परिवार के सदस्यों को भी गौसेवा हेतु वार्षिक सहयोग 365/- रुपये चैक द्वारा प्रदान करने का संकल्प लिया।
रूपेेश यादव ने बताया कि “गौशाला से आरोग्य” कार्यक्रम के द्वारा जनमानस को निशुल्क चिकित्सा परामर्श ,एक्यूप्रेशर एवं गौपेथी द्वारा निरोगी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। दूर दराज के इलाके से आये 40 रोगियों को वैद्य बाल कृष्ण ठाकुर द्वारा परामर्श दिया गया।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही गांंव साहूपुरा में बाबा बिंदास बाबा धर्मार्थ समिति के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।रूपेश यादव ने बताया कि गौ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा 29 मार्च, 2020,रविवार को सेक्टर-2 में “हिन्दू नववर्ष स्वागत कार्यक्रम” का आयोजन किया जाएगा।