
– कोर्ट के वकीलों ने पगडी बांधकर व फूल मालाओं से लाद दिया एडवोकेट पाराशर को
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में.सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एडवोकेट एल एन पाराशर को बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैसला समेत अन्य वकीलों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। दरअसल कोर्ट के ज्यादातर वकील एल.एन. पाराशर को अपना गुरु मानते हैं। इसी के चलते सेक्टर 12 लॉयर्स चेंबर नंबर 382 मैं फरीदाबाद के गुरु जी कहे जाने वाले वरिष्ठ एडवोकेट एंल एन पाराशर के चेंबर में बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैसला समेत उनकी एसोसिएट के सभी युवा वकील एवं कोर्ट परिसर के सैकड़ो युवा वकील फूल माला एवं गुलदस्ता लेकर एडवोकेट पाराशर के पास पहुंचे और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर सभी युवा वकीलों ने गुरु जी को चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं उनका मुंह मीठा कर के उनसे वकालत के क्षेत्र में निष्पक्षता एवं निडरता से काम करने का मंत्र भी लिया।
गौरतलब है कि एडवोकेट एल. एन. पाराशर भी अपना गुरु का फर्ज निभाने में कभी पीछे नहीं रहे। वकीलों को लगभग 16 बार वह मुफ्त में महंगी और दुर्लभ कानूनी किताबें बांट चुके हैं। उन्होंने कई बार युवा वकीलों को प्रशिक्षण हेतु कोचिंग क्लासेस भी आयोजित करवाई है।
इसके अलावा एडवोकेट एल.एन. पाराशर समय-समय पर फरीदाबाद कोर्ट के युवा वकीलों एवं बार एसोसिएशन कर्मचारियों के लिए उनके हितों का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।
इस अवसर पर , राजेश बैसला, धीरज अधाना, शिव कुमार पाराशर, आर.के.पाराशर, बी.डी.कौशिक, संजीव तंवर, अनिल अधाना, एन.एस.मान, सचिन पाराशर, दीपक कुमार शर्मा, बृजमोहन शर्मा, ऋषि पाल, हितेश पाराशर, सोमदत्त शर्मा, जीतेन्द्र,सुधीर शर्मा,सुधाकर पांडे,कुलदीप नागर,हिमांशु डब्बास,अभिनीत अधाना,सुमित नागर,दीपक कोडान,दीपक गोस्वामी,ओमवीर रेक्सवाल, सहित सैकड़ो वकील उपस्थित रहे।