
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान में ब्रह्मलीन गुरु श्री महावीर प्रसाद कंसल के जन्मोत्सव पर वीरवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सेक्टर चार स्थित पटेल नगर की झुग्गियों में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव बनवारी लाल गुप्ता ने बताया कि इस निशुल्क कैंप में श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा संचालित निशुल्क चिकित्सालय के डाक्टर पटेल नगर झुग्गी कॉलोनी में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और यदि जरूरत हुई तो मौके पर ही उनको निशुल्क दवाई भी दी जाएंगी।
श्री बनवारी लाल गुप्ता के अनुसार इस मौके पर निशुल्क नेत्र जांच के साथ-साथ श्री देव गुरु पैथ लैब द्वारा निशुल्क बीपी, शुगर तथा यूरिक एसिड की जांच भी की जाएगी। ट्रस्ट के विषय में अधिक जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान सुनील मित्तल तथा वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र गर्ग ने बताया कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट द्वारा संचालित निशुल्क डिस्पेंसरी पर रोजाना 1:30 से 4:00 तक डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच और निशुल्क दवा वितरण किया जाता है । लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच पाए इसी क्षेत्र में कार्यरत श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट निशुल्क डिस्पेंसरी पैथ लैब के बाद अब नो प्रॉफिट नो लॉस आधार पर अल्ट्रासाउंड तथा आंखों की जांच के लिए निशुल्क ओपीडी भी शुरू करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि श्री देव गुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट पिछले 10 सालों से लगातार सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों के लिए अपनी अलग पहचान रखता है । ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल के अनुसार ट्रस्ट की सरपरस्त श्रीमती कमला देवी के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाले इस कैंप मैं क्षेत्र के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)