
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ः
गांव डीग के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार त्रिवेणी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल का विद्यालय के मुख्याध्यापक समर देशवाल व ब्लॉक समिति के चेयरमैन चंद्रपाल ने पौधा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने त्रिवेणी पौधरोपण करते हुए कहा कि वृक्ष धरती का आभूषण है। हमें पौधरोपण के साथ-साथ इनकी परवरिश भी जरूर करनी चाहिए। विद्यालय के मुख्य अध्यापक समर देशवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधों के बगैर हमारा जीवन अधूरा है। हम सभी को पौधे जरूर लगाने चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्याध्यापक रविकांत गुप्ता, जनहित सेवा संस्था के अध्यक्ष सन्तसिहं हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, धर्मवीर यादव, चरण सिंह ,तेजपाल यादव ,कृष्ण कुमार, संजय शर्मा, प्रेमचंद आर्य, होतीलाल आर्य, विद्यालय के समस्त अध्यापक गण, स्कूल प्रबंधन कमेटी एवं गांव के गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।