
–झुगगीवालों ने कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में सौंपा राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः बाईपास रोड पर बसे हुए झुगगी वासियों को फ्लैट देने की मांग को लेकर बुधवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक के नेतृत्व में सेक्टर-17-18 बाईपास रोड निवासियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला उपायुक्त कार्यालय के गेट पर लोग श्री कौशिक के साथ बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन सडक़ के चौड़ीकरण हेतु बाईपास पर बनी झुगिगयों को तोड़ रहा है, जिसके चलते इस सर्दी के मौसम में सैकड़ों लोग बेघर हो गए है और सडक़ों पर आ गए है, लोगों ने बताया कि कड़ाके की सर्दी में बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे बिना आशियाने ठिठुरने को मजबूर हो रहे है, लेकिन उन्हें कोई राहत प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है।

इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों को उजाडऩे का काम किया है, पिछले आठ सालों में बढ़ती महंगाई से जहां लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है वहीं अब सरकार गरीबों के आशियाने भी छीन रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को बसाने का काम किया है। श्री कौशिक ने कहा कि प्रशासन ने झुगगीवालों को बेघर करके उनके साथ अन्याय किया है, अगर सरकार इन्हें बेघर कर रही है तो कम से कम इनके रहने का इंतजामात करें ताकि यह लोग सडक़ों पर न आए। बलजीत कौशिक ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन व सरकार से झुगगीवासियों को फ्लैट दिए जाने की मांग की और कहा कि अगर इनके आशियानों की व्यवस्था जल्द नहीं की गई तो बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर नवाजुद्दीन प्रधान, अनीफ प्रधान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद गुस्किन, संजय झा, अवतार सिंह, इकबाल खान, जुबेर खान, कन्हैया, रामबीर, जाकिर, याकूब, फिरोज, मोहम्मद, नर्गिस, अमीर, मोहम्मद फिरोज, राकेश, मनोज, फिरोज खान, पप्पू, हुसैन आजाद, मोहम्मद अली सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)