
नवभास्कर न्यूज. बल्लभगढ़ः गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट एवं रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक अनिल वशिष्ठ एवं संजीव त्यागी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 136 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। ट्रस्ट के प्रधान गोपाल गोयल एवं महासचिव दिनेश देशवाल ने कहा कि श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट हर वर्ष गणतंत्र दिवस एवम स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। नगर निगम पार्षद दीपक यादव ने पहुँच कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि इस प्रकार के नेक कार्य मे सभी संस्थाओं को इसी प्रकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये। रक्तदान द्वारा हम किसी के प्राणों को बचा सकते है। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अनिल वशिष्ठ, संजीव त्यागी प्रधान गोपाल गोयल,महासचिव दिनेश देशवाल,कोषाध्यक्ष नीरज सिंघला,मीडिया प्रभारी वेद वशिष्ठ, नगर निगम पार्षद दीपक यादव,अमित मित्तल,अजय गुप्ता,कमल गोयल,राजू गुप्ता,तुषार मित्तल,प्रमोद कुमार मनोज चौहान दीपक मित्तल,निशांत सिंगला,हर्ष त्यागी,विजय शामरिवार,योगेश, प्रदीप बंसल,अमित गोयल,अश्विनी मिश्रा,दीपू ठाकुर आदि शामिल रहे।
योगेश अग्रवाल.9810366590
