
-अंतरराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन, शिखा नरवाल सहित आरजू,साक्षी व बादल का हुआ चयन
-बेंगलुरू में 22 अप्रैल से शुरू होगी प्रतियोगिता
नवभास्कर न्यूज.बल्लभगढ़ःअग्रवाल कॉलेज के 5 निशानेबाजों का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन, शिखा नरवाल सहित आरजू, बादल धनखड़ व साक्षी शामिल है। इन निशानेबाजों का चयन मेरठ में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ। यह निशानेबाज अब 22 अप्रैल से बेंगलुरू में होने वाली खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।
महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक की ओर से इन पांचों खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। चैंपियनशिप मेरठ की स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में हुई थी। आयोजन 9-15 अप्रैल 2022 तक हुआ। इस इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में देश भर से लगभग 203 विश्वविद्यालयों ने उपस्थिति दर्ज कराई। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के आधार पर अग्रवाल कॉलेज के पाँच खिलाड़ियों-अनमोल जैन एम.कॉम द्वितीय वर्ष, बादल धनखड़ बीए प्रथम वर्ष,आरजू एमए द्वितीय वर्ष, साक्षी बीए द्वितीय वर्ष और शिखा नरवाल बीए प्रथम वर्ष का “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
प्राचार्य डॉ कृष्ण कान्त गुप्ता ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में इसी तरह जीतने का आशीर्वाद व शुभकमनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत गुप्ता, खेलकूद संयोजक डॉ के.एल कौशिक व शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता डॉ. जगबीर सिंह व मोहित हुड्डा व कॉलेज के अन्य वरिष्ठ प्रवक्तागण उपस्थित रहे।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)