
-बच्चों को मिली देश भक्ति की प्रेरणा
नवभास्कर न्यूज. दिल्लीः फरीदाबाद की क्यारी फाउंडेशन ने दिल्ली के हरकेश नगर स्तिथ अपने फ्री एजुकेशन सेंटर पर बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया। आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस मौके पर सेंटर में मुफ्त शिक्षा पा रहे सभी बच्चों को मुफ्त स्टेशनरी बांटी गयी और कई बच्चों ने अपनी परफॉरमेंस से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।क्यारी फाउंडेशन की संस्थापक निहारिका श्रीवास्तव जी और सह संस्थापक सुमित श्रीवास्तव के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में चलाये जा रहे ये फ्री एजुकेशन सेंटर अब हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में करीब 900 बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहे है।

श्री सुमित श्रीवास्तव ने बच्चों से आज़ादी से सम्बंधित कई जानकारियां सांझी की और उन्होंने हरकेश नगर में रहने वाले लोगो को अपने बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने के लिए चलायी जा रही इस मुहिम में अपने बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौक़े पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। क्यारी फाउंडेशन के साथ जुड़े हुए कुछ कार्यकर्ता और शिक्षक भी इस मौके पर शामिल हुए जिनमे भावना, राहुल, सचिन, प्रतिभा और वर्षा जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे। इस मौके पर सुमित श्रीवास्तव जी के साथ हुई खास बात चीत में उन्होंने बताया की क्यारी फाउंडेशन का उद्देश्य बहुत ही जल्द मध्य प्रदेश में एक ऐसा स्कूल खोलने का है जिनमे बच्चों को फॉर्मल एजुकेशन दी जाएगी और वो भी बिना कोई फीस लिए। उनका मानना है की जिस देश को आज़ाद करवाने में महात्मा गाँधी, सुभाष चंद्र बोस, नेहरू जी, भगत सिंह, राजगुरु और हजारों लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, आज उस देश की एक नयी पीढ़ी का निर्माण करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए और इस तरह की मुहीम का हिस्सा बनना चाहिए।
(योगेश अग्रवाल.9810366590)