
नवभास्कर न्यूज.फरीदाबादः जिले में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। मौत का आंकड़ा अब 6 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 45 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। तीन मामले कोरोना पॉजिटिव के और सामने आए हैं। कुल Positive की संख्या बढ़कर अब 147 हो गई है।
जिले में वैध और अवैध तरीके से कई गतिविधियां शुरू होने के कारण गईं पॉजिटिव और मौतों की संख्या बढ़ गई है।
विभाग के मुताबिक 45 वर्षीय मृतक का नाम नरेंद्र है और वह भारत कॉलोनी का रहने वाला था।नरेंद्र के पिता नहर विभाग में थे। बताया जा रहा है कि नरेंद्र डायबिटीज सहित कई रोगों से पीड़ित था।उन्हें इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।एसओपी के तहत कोरोना जांच होने पर वह पॉजिटिव पाया गया था।
उसके बाद उसे ईएसआई अस्पताल में कोविड इलाज के लिए भर्ती किया गया था। कोविड अस्पताल ईएसआई में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अब उनका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अजरौंदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम के स्वच्छता सैनिकों को सूचित कर दिया गया है।
(रिपोर्टः योगेश अग्रवाल)